voter id card की डिटेल ऑनलाइन चेक करें और वोटर लिस्ट में अपना नाम घर बैठे जोड़ें
अगर आप एक भारतीय है तो voter id card के बारे में जरूर जानते होंगे भारत में voter id card एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है भारत में voter id card को पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है और इसके अलावा वोट देने के वक्त voter id card का इस्तेमाल होता है.
- क्या आप को व्हाट्सऐप के new status feature के बारे में जानते हैं
- अब व्हाट्सएप जैसा मजेदार होगा आप के मोबाइल का एसएमएस
कुछ सालों पहले तक voter id card के लिए सरकारी कार्यालय तक जाना पड़ता था लेकिन आजकल भारत सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए voter id card बनाने का प्रोसेस ऑनलाइन कर दिया है आप अपनी डिटेल national voter service portal पर ऑनलाइन भरकर अपना voter id card बनवा सकते हैं.
voter list में ऑनलाइन कैसे अपना नाम जुड़वाँयें
अगर आप भारत के नागरिक हैं और आप की उम्र 18 साल हो गई है तो आप अपना नाम अपने निर्वाचन छेत्र के voter list में जुड़वाँ सकते हैं. voter list में नया नाम जुडवाने के लिए Form 6 भरना पड़ता है. इसमें बहुत सारी महवपूर्ण जानकारियों को सही सही भरना पड़ता है.कुछ साल पहले तक voter list में नाम जुडवाने के लिए आप को अपने नजदीकी सरकारी ऑफिस में जाना पड़ता था और वहां Form 6 भर के जमा करना पड़ता था. लेकिन अब आप घर बैठे Form 6 को भर के अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाँ सकते हैं बिना किसी लाइन में लगे.
- सबसे पहले आप national voter service portal के इस पेज को ओपन करें
- यहाँ आप को 5 तरह के फॉर्म नज़र आयेंगे उसमे से आप Form 6 को click करें
- अगर आप को फॉर्म भरने में किसी तरह की कोई परेशानी हो तो आप इसके आगे दिए गए pdf file को download कर के फॉर्म भरने का सही तरीका सिख सकते हैं.
- जब फॉर्म ओपन हो जये तो उसमे मांगी गई पूरी जानकारी को ध्यान पूर्वक सही सही भरें.
- निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन/Application for inclusion of name in electoral roll – इस कालम में आप को अपने राज्य का नाम और अपना विधान सभा/संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र/ सेलेक्ट करना है.
- आवेदक का ब्यौरा/ Applicant’s details – इसमें आप को अपनी पूरी डिटेल जैसे अपना नाम,अपना उपनाम ,1 जनवरी को आप की उम्र कितनी हो रही है या आप अपना जन्म तिथी जो भी आप को याद हो वो भरना है.
- जन्म स्थान का विवरण/Place of Birth Details – यहाँ आप को अपना राज्य सेलेक्ट करना है. जिला, गावं ,मोहल्ला और जन्मस्थान को सेलेक्ट करना है.पिता/माता/पति का नाम और उपनाम भरना है.पिता/माता/पति जिसका भी आप ने नाम भरा है उसके साथ अपना रिश्ता भरना है.
- मामूली तौर से निवास स्थान का विवरण (पूरा पता)/ Particulars of place of present ordinary Residence (Full address) –
इसमें आप को निम्नलिखित जानकारियों को भरना है.
- मकान/गृह संख्या:/House/ Door number
गली/क्षेत्र/परिक्षेत्र/ मोहल्ला/सड़क:/Street/Area/Locality /Mohalla/Road
नगर/ग्राम:/Village / Town
डाकघर:/Post Office
पिन कोड/Pin Code
तहसील/तालुक/ मंडल/थाना:/Tehsil/Taluka/ Mandal/Thana
जिला चुनें/Select District
मोबाइल नंबर/Mobile Number
ईमेल आईडी/Email ID - निर्वाचन क्षेत्र की वर्तमान निर्वाचक नामावली में पहले से ही सम्मिलित किए गए आवेदक के परिवार के सदस्य(यों) का ब्यौरा:/III. Details of member(s) of applicant’s family already included in the current electoral roll of the Constituency – इस कालम में आप को अपने परिवार के उन दो सदस्य का नाम,सिरिअल नंबर और voter card number,उनके साथ आप का क्या रिश्ता है,भरना है जिनका नाम पहले से वोटर लिस्ट में जुड़ा हुवा हो.
- सहायक दस्तावेज अपलोड करे/Upload Supporting Document – अब आप को कुछ ज़रूरी प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा जिससे आप की पहचान होगी.यहाँ आप को अपना एक पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करना है.पहचान प्रमाण के लिए आप को अपना आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड करना होगा.पता प्रमाण/Address Proof के लिए आप कोई दस्तावेज़ अपलोड करना होगा.
- उपरोक्त सारे जानकारियों के आलावा और एक दो जानकारियों को और भरना होगा उसके बाद आप एक बार पुरे फॉर्म को ऊपर से निचे तक जांच लें की आप के द्वारा भरी गई सारी जानकारी सही है की नहीं.अगर कोई जानकारी गलत हो तो उसको सुधार लें और फिर अंत में सब ठीक लगे तो submit बटन को click कर दें.
aadhar mobile verification : घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करें
अगर voter id card घूम जाए खो जाए तो दूसरा कैसे बनाएं
मान लीजिए किसी कारण वश आपका voter id card खो गया या गुम गया तो अब चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अब आप ऑनलाइन अपनी कुछ जरूरी जानकारियों को भरकर अपना voter id card बना सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.इसके अलावा आप online अपने voter id card की सारी डिटेल को चेक कर सकते हैं.
अपने voter id card की डिटेल को चेक करने का ऑनलाइन तरीका
- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में इस वेबसाइट को ओपन करें
- वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको दो टैब नजर आएंगे पहला टैब होगा विवरण द्वारा खोजें (Search by Details) और दूसरा टैब होगा पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोजें (Search By EPIC No)
- अगर आप अपना voter id card विवरण द्वारा खोजना चाहते हैं तो पहले टैब को क्लिक करें और उसमें मांगी गई जानकारी को सही सही भरें.
1. Name – नाम के आगे आप अपना वो नाम भरें जो आप के voter id card पर है.
2. Age / DOB – इसके आगे आप अपना उम्र या जन्म तिथी भरें.
3. State – इसमें आप को अपने राज्य का नाम भरना है.
4. District – यहाँ आप अपने जिले का नाम भरें.
5. Assembly Constituency – आप जिस विधान सभा छेत्र में आते हैं उसको चुने.
6. Fathers/Husbands Name – यहाँ आप को अपने पिता का नाम या अपने पति का नाम भरना है.
7. Gender – इसमें आप को अपना जेंडर सेलेक्ट करना है.
8. Locate on map – अगर आप चाहें तो गूगल मैप पर अपने लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते हैं.
9. Code – यहाँ आप को captcha text टाइप करना है.
10. Search – अगर आप ने सारी जानकारी सही सही भर दी तो सर्च बटन को click कर दें.
अब आप थोड़ी देर इंतजार करें आपके सामने एक लिस्ट आएगी जिसमें बहुत सारे लोगों का नाम होगा जिनका नाम आपके नाम के जैसा होगा.उदाहरण के लिए अगर आप का नाम श्याम है तो इस नाम के बहुत सारे election identity card के लिस्ट नज़र आयेंगे और इन नाम के आगे डिटेल्स लिखा होगा अब आपको डिटेल्स पर क्लिक करना है और अपना voter id card खोजना है यह उतना मुश्किल नहीं है बहुत ही आसान है.जब आपको अपना election identity card मिल जाए तो आप उस की पूरी जानकारी को देख सकते हैं और अगर चाहे तो उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
voter id card search by EPIC No
voter id card खोजने का यह दूसरा विकल्प है जिसमें आपको ज्यादा जानकारी भरने की जरूरत नहीं पड़ती है यहां सबसे पहले आपको अपना मतदाता पहचान पत्र क्रमांक टाइप करना होता है उसके बाद आप अपना राज्य सेलेक्ट करें उसके बाद कोड डालें और फिर सर्च बटन को दबा दें.
- क्या आप का computer slow है ?
- Interesting Website – इस वेबसाइट को एक बार ज़रूर देखें
- Top 5 Best Call Recorder Apps Android Mobile Ke Liye
- व्हाट्सएप्प पर किसी की रिपोर्ट कैसे करें-Whatsapp report spam
- privat browsing कीजिये वरना पछताना पड़ेगा
- best app lock for android ki jankari hindi me
- SBI Internet Banking Kaise Activate Karte Hai
- driveri licence और गाड़ी के कागजात साथ रखने की जरुरत नहीं
- railway samay sarni – best indian railway inquiry app
- Aadhar Card साथ रखने की ज़रूरत नहीं,अपने मोबाइल को आधार कार्ड में बदलें
- आधार की सुरक्षा के लिए वर्चुअल ID, नहीं देना होगा aadhaar number
- mAadhar mobile app – अब आधार कार्ड साथ रखने की ज़रूरत नही
- aadhar mobile verification : घर बैठे अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करें
- घर बैठे आधार कार्ड की गलतियों को ठीक करें-aadhar card self service update portal
Hamara bhotar id 2/27/2018 ko bana abhi tak nahi aaya