chrome browser के इस ट्रिक के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं
chrome browser आज दुनिया में सबसे ज़यादा computer में इस्तेमाल होने वाला और fastest browser है. chrome browser इस्तेमाल में बहुत ही आसान होता है और इसकी Browsing speed भी बाकी के web browser से ज़यादा fast होती है इसीलिए आज हर कोई chrome browser का उपयोग करता है. वाकई ये दुनिया का सबसे best browser है.अगर आप भी google chrome का use करते हैं तो ये जानकारी आप के बहुत काम की है.
chrome browser में गलती से बंद हुवे tab को दुबारा खोले
chrome browser की सबसे ख़ास बात इसकी tab browsing है यानी आप एक ही window में कई अलग अलग tab खोल के कई अलग अलग website को देख सकते हैं या अपना काम कर सकते हैं. हालाँकि आज कल और दुसरे browser भी tab browsing की सुविधा देने लगे हैं जैसे मोज़िला ,ओपेरा और इन्टरनेट एक्स्प्लोरर लेकिन इन सब में ज़यादा तेज़ और सुविधा जनक google chrome ही है.
chrome browser पर आप ने एक साथ कई tab खोल रखें हैं और गलती से आप ने browser को बंद कर दिया तो दुबारा browser खोलने पर Problem ये आती है की हम भूल जाते हैं की कौन कौन से tab में कौन कौन से website को खोल रखा था. अगर आप के सामने भी ये Problem आती है तो अब चिंता न करें क्यों की आप चाहें तो बंद हुवे सारे tab को दुबारा restore कर सकते हैं.
chrome browser google को open करें और फिर बिना कोई new tab खोले अपने computer के की बोर्ड में Ctrl+Shift+T बटन को एक साथ दबाएँ ,chrome browser google के सारे बंद हुवे tab दुबारा open हो जायेंगे. एक तरीका और है उसके लिए आप को अपने browser के सेटिंग में जाना होगा.
chrome internet browser को open करें और उपर दायें तरफ कोने में बने तिन लकीरों वाले आईकन को click करें उसके बाद एक drop down menu खुलेगा उसमे आप history को click करें उसके बाद एक और छोटा सा window खुलेगा History से लगा हुवा उसमे recently closed लिखा नज़र आएगा उसको click करें इसके बाद chrome internet browser के बंद हुवे सारे tab दुबारा खुल जायेंगे.
Remote access app के मदद से अपने मोबाइल को कंप्यूटर पर चलायें