virtual scientific calculator अपने कंप्यूटर में फ्री डाउनलोड करें
अगर आप कंप्यूटर पर कोई ऐसा काम करते हैं जिसमे आप को mathematics formula का इस्तेमाल करना पड़ता हो या physics का कोई सवाल हल करना पड़ता हो या फिर chemistry formula को सॉल्व करने की ज़रूरत पड़ती हो तो आप इसके लिए scientific calculator का इस्तेमाल करते होंगें. scientific calculator को खरीदना पड़ता है और ये एक हार्डवेयर डिवाइस होता है जिसको हर जगह ले के जाना पड़ता है और इस कारण इसके ख़राब होने के मौके भी बढ़ जाते हैं ! लेकिन सोचिये की अगर आप के कंप्यूटर में ही एक virtual scientific calculator इंस्टाल हो तो आप को काम करने में कितनी आसानी होगी.
- क्या आप को पता है airplane का रंग सफ़ेद क्यों होता है ?
- free internet download manager जो यूटयूब से विडियो भी डाउनलोड करता है
Microsoft Mathematics – virtual scientific calculator
दुनिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने एक virtual scientific calculator बनाया है जिसको Microsoft mathematics 4.0 का नाम दिया गया है. Microsoft mathematics 4.0 द्वारा आप बड़े से बड़े mathematics को हल कर सकते हैं. कुछ दिनों पहले तक इस virtual scientific calculator को खरीदना पड़ता था लेकिन अब microsoft ने अपने users के लिए virtual scientific calculator free कर दिया है.अब कोई भी user Microsoft mathematics 4.0 को अपने कंप्यूटर में free download कर के use कर सकता है. ये सॉफ्टवेयर शिक्षको, विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगो के लिए विशेष तौर पर उपयोगी है.
- photo से text कॉपी करने का तरीका
- Computer में pen drive के द्वारा new window install करें
- क्या आप को व्हाट्सऐप के new status feature के बारे में जानते हैं
mathematics 4.0 को कैसे डाउनलोड करें
सबसे पहले आप इस लिंक को क्लिक कर के माइक्रोसॉफ्ट के साइट को ओपन करें. वहां आप को Microsoft Mathematics 4.0 को डाउनलोड करने का ऑप्शन नज़र आएगा. डाउनलोड करने से पहले आप को भाषा सेलेक्ट करना है. भाषा सेलेक्ट करने के लिए आप Select Language के आगे बने ड्राप डाउन मेनू में से अपने पसंद का भाषा चुनें,इंग्लिश सेलेक्ट करना सबसे अच्छा है. भाषा सेलेक्ट करने के बाद download button को क्लिक करें.
जब आप download button को क्लिक करेंगे तो एक new window open होगा जिसमे आप को अपने कंप्यूटर के अनुसार सेटअप सेलेक्ट करना है. यहाँ आप को दो option नज़र आएंगे पहला ऑप्शन MSetup_x86.exe है जिसका साइज 17.6 MB है और दूसरा ऑप्शन MSetup_x64.exe है जिसका साइज 18.9 MB है. इसके आलावा आप Readme_Mathematics4.htm को भी सेलेक्ट कर सकते हैं जो की एक text file होता है जिसमे virtual scientific calculator के बारे में पूरी जानकारी होती है.
आप अपने कंप्यूटर के अनुसार किसी एक वर्सन को सेलेक्ट कर लें उसके बाद दाई तरफ निचे कोने में next लिखा नज़र आएगा उसको क्लिक करें. जैसे ही आप next को क्लिक करेंगे एक new window ओपन होगा जिसमे आप को Thank you for downloading का सन्देश लिखा नज़र आएगा और फिर कुछ सेकेण्ड में आप के कंप्यूटर में Microsoft Mathematics 4.0 डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
- सावधान आपका Facebook और Twitter अकाउंट हो सकता है hack
- YouTube के videos बिना बफरिंग के देखें
- How to resize, extend, shrink Windows xp/7/8 partition
virtual scientific calculator के फायदे
- virtual scientific calculator का सबसे बड़ा फायदा ये है की कही जाने पर इसको अलग से ले के जाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है.
- चूँकि ये एक virtual scientific calculator होता है इसलिए इसके टूटने ,गिरने और चोरी होने की कोई संभावना नहीं होती है.
- इसको चलाने के लिए किसी तरह के पावर या बैटरी की ज़रूरत नहीं पड़ती है.
- ये एक सॉफ्टवेयर होता है इसलिए एक बार डाउनलोड करने के बाद इसको एक से अधिक कंप्यूटर में users द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है.
- virtual scientific calculator इंटरनेट की दुनिया में फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं.
- किसी कारण से ये सॉफ्टवेयर क्रैश हो जाये तो इसको दुबारा डाउनलोड और इनस्टॉल किया जा सकता है.
Microsoft Mathematics 4.0 का साइज लगभग 17 mb है और इसे कंप्यूटर में इस्तेमाल करने के लिए आपके कंप्यूटर में .NET Framework 3.5 SP1 या इससे नया वर्जन इंस्टाल होना ज़रूरी है.