CCleaner Pc Tools आप के कंप्यूटर स्पीड को बढ़ा सकता है
नमस्कार दोस्तों मेरे ब्लॉग computer ki jankari पर आप का स्वागत है.आज मै आप को computer ki speed kaise badhaye के बारे में बताऊंगा.आज मै आप को एक ऐसे pc tools के बारे में बताऊंगा जिसके help से आप अपने कंप्यूटर के स्पीड को बढ़ा सकते हैं और इस pc tools के उपयोग से आप अपने कंप्यूटर को सुरक्षित भी कर सकते हैं.
कंप्यूटर के लिए ज़रूरी Pc Tools CCleaner v5.50
मै जिस pc tools के बारे में बात कर रहा हूँ उसका नाम CCleaner है.मुझे लगता है की दुनिया का हर कंप्यूटर यूजर इस कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में जानता है.अगर आप इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं तो आप के लिए एक अच्छी खबर है.Piriform ने CCleaner को अपडेट किया है और CCleaner v5.50 वर्सन जारी किया है.इसमें बहुत सारे बदलाव किये गए हैं.
Pc Tools CCleaner v5.50 के लाभ
CCleaner कंप्यूटर के स्पीड और पोर्फर्मेंस को बढाता है,ये सॉफ्टवेयर कंप्यूटर के सुरक्षा को मजबूत करता है और अस्थायी फ़ाइलों को डिलीट करने की सुविधा उपलब्ध कराता है.ऐसे फाइल और फोल्डर जिनका आप के कंप्यूटर में कोई उपयोग नहीं होता है उन्हें ये pc software खोज के डिलीट करता है और आप के कंप्यूटर हार्ड डिस्क में जगह उपलब्ध कारता है.इस सॉफ्टवेयर के मदद से आप अपने ऑनलाइन गतिविधियों जैसे वेब ब्राउजर इतिहास, कुकीज़ इत्यादि को भी डिलीट कर सकते हैं.
अगर आप के कंप्यूटर की स्पीड स्लो है तो आप एक बार इस pc tools का उपयोग ज़रूर करें.इसके उपयोग से कंप्यूटर के रजिस्ट्री फाइल और फोल्डर की भी साफ़ सफाई हो जाती है.जैसे जैसे कंप्यूटर पुराना होता जाता है उसके रजिस्ट्री में बहुत सारे ऐसे फाइल और फोल्डर जुड़ जाते हैं जिनका कंप्यूटर में कभी उपयोग नहीं होता है और ऐसे फाइल और फोल्डर कंप्यूटर के स्पीड को प्रभावित करता है.
- Vaulty Apps के मदद से मोबाइल के फोटो विडियो को हाईड करें
- Two Step Factor Authentication-अब आप का फेसबुक हैक नहीं होगा
दोस्तों कंप्यूटर की जानकारी का ये पोस्ट आप को कैसा लगा कृपया कमेन्ट कर के ज़रूर बताएं.computer ki jankari अपने कंप्यूटर और मोबाइल में पढने के लिए कंप्यूटर की जानकारी ब्लॉग को बुकमार्क और सब्सक्राइब करना मत भूलियेगा.अगर आप के मन में कोई सवाल है तो आप कमेन्ट कर के पूछ सकते हैं.
- Excel File Ko Ms Word Me Kaise Convert Kare
- आज ही अपने मोबाइल में डाउनलोड करें ये Best HD Video Player App