17 May 2017
विंडो 7 के start menu में कितने प्रोग्राम डीसप्ले हो ये आप सेट कर सकते हैं
Posted in window 7 By faiyaz ahmad On May 17, 2017- Digital locker में ऑनलाइन मिलेंगे आपके दस्तावेज
अगर आप अपने कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट का window 7 इस्तेमाल करते हैं तो ये पोस्ट आप के लिए बहुत फायदेमंद है ! विंडो 7 का सबसे लोकप्रिय फीचर start menu को माना जाता है ! स्टार्ट मेनू में वो सारे सॉफ्टवेयर डिस्प्ले होते हैं जो आप के कंप्यूटर में इंस्टाल हैं ! अगर आप अपने pc के स्टार्ट मेनू में सारे software को नहीं दिखाना चाहते हैं तो इसकी सुविधा window 7 में दी गई है ! आप अपनी सुविधा अनुसार सॉफ्टवेयर की संख्या को निर्धारित कर सकते हैं ! - social networking sites के द्वारा ब्लॉग ट्रैफिक को बढ़ाएं
- Computer में pen drive के द्वारा new window install करें
start menu में सॉफ्टवेयर की संख्या को फिक्स करें
सबसे पहले start button को राईट क्लिक करें “Properties” को क्लिक करें
खुले हुवे विंडो में “start menu” को क्लिक करें !
अगले विंडो में Customize button को क्लिक करें !
अब जो विंडो खुलेगा उसमे सबसे निचे “start menu size” सेक्शन में “number of recent programs to display” के सामने लिखे नंबर को अपने अनुसार सेट कर दीजिये ! यानि आप जितने प्रोग्राम को स्टार्ट मेनू में दिखाना चाहते है वो संख्या वह सेट कर दीजिये !
और फिर ok button को click कर दीजिये हो गया काम ख़तम !
About Author
Faiyaz
A Website about Computer Tricks,Free Software,Tech Blog, SEO,Make Money Online,Android Apps,computer tips and tricks for windows 7 in hindi.Hindi Tech Blog.
आपकी इस उत्कृष्ट प्रवि्ष्टी की चर्चा आज शुक्रवार के चर्चा मंच पर भी की गई है!
यदि किसी रचनाधर्मी की पोस्ट या उसके लिंक की चर्चा कहीं पर की जा रही होती है, तो उस पत्रिका के व्यवस्थापक का यह कर्तव्य होता है कि वो उसको इस बारे में सूचित कर दे। आपको यह सूचना केवल उद्देश्य से दी जा रही है!
बहुत सुन्दर ||
आभार ||
SIR AP GREAT HO THANKS